देशभक्ति समूह गान व नृत्य प्रतियोगिता स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 12-13 अगस्त को दो दिवसीय देशभक्ति समूह गान व नृत्य प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें 28 विद्यालयों से 405 विद्यार्थियों ने भाग लिया । देशभक्ति से ओतप्रोत इनकी प्रस्तुतियाँ शानदार रही प्रतियोगिता के लिए पूर्व घोषित पुरस्कार राशि प्रथम 11 हजार, द्वितीय 9 हजार तृतीय - 7 हजार एवं प्रोत्साहन - 5 हजार प्रदान किया जाएगा।