संस्थान द्वारा गत 21 जुलाई को स्थानीय विदुषी साहित्यकार, रंगकर्मी, संगीत-सेवी एवं सार्वजनिक जगत में सक्रिय मातृशक्ति के लिए आयोजित यह कार्यक्रम अति सफल एवं उत्साहवर्द्धक रहा। जिसमें नगर की शताधिक महिलाओं ने नृत्य-गीत संगीत जैसे कई मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सावन उत्सव
मनाया। कार्यक्रम के पश्चात् सबों को सुहाग
सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।