वाराणसी - अयोध्या यात्रा

तुलसी भवन के तत्वावधान में आयोजित नगर के 60 साहित्यकारों का दल पाँच दिवसीय (7 से 12 अप्रैल) वाराणसी - अयोध्या तीर्थ सह साहित्यिक यात्रा पर गया। इस दौरान दो काव्य-कलश कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए वहाँ के विभिन्न धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन के साथ-साथ विंध्याचल धाम के दर्शन-पूजन का लाभ प्राप्त हुआ।