तुलसी जयंती समारोह

तुलसी जयंती के अवसर पर किये जाने वाले  कार्यक्रम इस प्रकार हैं :-
  • साहित्यिक परिचर्चा :- इस वर्ष 15 जुलाई को डेढ़ माहव्यापी तुलसी जयंती समारोह का आगाज ‘साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम से हुआ। जिसका विषय था- “विश्व गुरु की ओर बढ़ता भारत” कार्यक्रम के मुख्य तुलसी जिल अतिथि डॉ० चन्देश्वर खाँ, टाटा मोटर्स के पूर्व महाप्रबंधक थे। निर्धारित विषय
  • विषय संप्रेषण :- 16 जुलाई को 8वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए विषय संप्रेषण (भाषण) प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नगर के 22 विद्यालयों के कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी जोरदार प्रस्तुतियाँ दी।
  • माता सबरी रूपसज्जा प्रतियोगिता :- 29 जुलाई, दो वर्गों में विभाजित माता शबरी रूप सज्जा प्रतियोगिता में 23 विभिन्न विद्यालयों से कुल
    192 छात्राओं ने माता शबरी का रूप धारण कर तुलसी भवन प्रांगण में अपनी प्रस्तुतियाँ दी। इन छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा माता शबरी के रूप में प्रस्तुतियाँ पूरे भवन को राममय बना गई ।
  • श्री हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता :- 22-23 जुलाई को दो वर्गों में आयोजित हनुमान चालीसा कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता में 22 विद्यालयों से 412 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
    इन छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
  • श्री हनुमान रूप सज्जा प्रतियोगिता :- 30 जुलाई को आयोजित हनुमान रूप सज्जा कार्यक्रम अपने आप में एक अनोखा कार्यक्रम रहा। जिसमें नगर के 28 विद्यालयों से कुल 208 विद्यार्थी श्री हनुमान रूप धारण कर तुलसी भवन प्रांगण में उपस्थित हुए एवं पूरे वतावरण को भक्तिमय करते हुए ‘जय श्रीराम’ के नारे से गुंजायमान कर दिया । इन बच्चों की प्रस्तुतियाँ अव्वल दर्जे की रही। इनके साथ अभिभावक तथा शिक्षकों की भी उपस्थिति रही ।
  • तुलसी जयंती समापन समारोह :- तुलसी जयंती समापन समारोह डेढ़ माह से चल रहे इस भव्य आयोजन का समापन 27 अगस्त को होने जा रहा है। इस दिन सारे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, व्याकरणाचार्य एवं भाषा वैज्ञानिक श्री कमलेश ‘कमल’ को ‘गोस्वामी तुलसीदास सारस्वत सम्मान-2023’ प्रदान किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत पुष्प गुच्छ, श्रीफल, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह
    एवं 51 हजार की नगद राशि दी जाएगी।