तुलसी भवन का इतिहास
सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन
तुलसी भवन अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में नैतिकता, राष्ट्रवादी चिन्तन, सांस्कृतिक चेतना जगाने एवं समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
तुलसी भवन का इतिहास
प्रस्तुत है नया तुलसी भवन जहाँ सांस्कृतिक बोध तथा रचनाशीलता का का संवर्धन होता है। जमशेदपुर के बिस्टुपुर में स्थित यह विशाल भवन 250 सज 300 अतिथियों और दर्शकों के लिए 9400 वर्गफुट का विस्तृत अवस्थान प्रदान करता है। 4800 वर्गफुट का इसका मुख्य सभागार अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होकर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के एक आदर्श वातावरण प्रदान करता है। शहर के मध्यभाग बिस्टुपुर में स्थित यह भवन संगीतमय आयोजनों, नाट्य प्रस्तुतियों तथा साहित्य सम्मेलनों के लिए एक उत्कृष्ट और आदर्श गंतव्य है। यहाँ पर अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को एक नया आयाम दे सकते हैं। तुलसी भवन मात्र एक भवन या मंच नहीं बल्कि अपनी साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के प्रति गहन अनुराग तथा समर्पण का नाम है। सांस्कृतिक स्पन्दनों और रचनात्मक उन्मेषों के अनमोल क्षणों को अनुभूत करने के लिए आप हमारे साथ जुड़े। तुलसी भवन मात्र एक आयोजनस्थल अथवा प्रेक्षागृह नहीं अपितु यह प्रतिभाओं को सम्पोषित करनेवाली उर्वरा भूमि तथा उन्हें विस्तार देनेवाला आकाश है। यह आपकी बौद्धिक संभावनाओं और शक्तियों का एक मनोरम उपवन है जहाँ पर शब्द, भाव और व्यवहार की धाराएँ आपस में मिलकर त्रिवेणी बनाती हैं।
सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन
न्यासी मंडल
श्री मुरलीधर केडिया
श्री खजांचीलाल मित्तल
श्री अरुण कुमार तिवारी
श्री गुहाराम जी
कार्यकारिणी समिति
श्री सुभाष चंद्र मुनका
उपाध्यक्ष
श्री राम नन्दन प्रसाद
मानद महासचिव
श्री प्रसेनजित तिवारी
सह सचिव
श्री अभय कुमार सामंत
श्री विद्यासागर लाभ
कोषाध्यक्ष
श्री विमल कुमार जालान
सदस्य
श्री ओम प्रकाश अग्रवाल
श्री प्रसन्नवदन मेहता
श्री वंदे शंकर सिंह
श्री चंद्रिका सिंह
श्री भास्कर जोशी
श्री राजीव कुमार
साहित्य समिति तुलसी भवन
मार्गदर्शक: मंडल
डॉ रागिणी भूषण
श्रीमती नीलिमा पाण्डेय
अध्यक्ष
श्री प्रसेनजित तिवारी
कार्यकारी अध्यक्ष
श्री यमुना तिवारी 'व्यथित'
उपाध्यक्ष
श्री कैलाशनाथ शर्मा
डॉ संजय पाठक 'स्नेही'
श्री अशोक पाठक 'स्नेही'
डॉ वीणा पाण्डेय 'भारती'
सचिव
डॉ अजय ओझा
सह सचिव
श्री सुरेश चंद्र झा
श्रीमती नीता सागर चौधरी
प्रचार प्रसार सचिव
श्री सूरज सिंह 'राजपूत'
श्रीमती अरुणा भूषण 'शास्त्री'
सदस्य
श्रीमती माधवी उपाध्याय
श्री अजय कुमार प्रजापति